सरगुजा
विधायक प्रबोध मिंज सहित जनप्रतिनिधियों ने झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 नवम्बर। श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु तीर्थयात्री आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों की विशेष ट्रेन को लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज सहित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया।
इस अवसर पर महापौर मंजूषा भगत,नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, देवनारायण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। अतिथियों ने सभी यात्रियों को सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
उप संचालक समाज कल्याण एवं नोडल अधिकारी व्ही. के. उके ने बताया कि जिले से कुल 170 तीर्थयात्री इस यात्रा में सम्मिलित हैं। इनमें नगर निगम अम्बिकापुर से 30, नगर पंचायत सीतापुर से 7, लखनपुर से 7, जनपद पंचायत अम्बिकापुर से 18, लखनपुर से 18, उदयपुर से 18, बतौली से 18, मैनपाट से 18, सीतापुर से 18 तथा लुण्ड्रा से 18 श्रद्धालु शामिल हैं।
यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं देखभाल हेतु जिले से अनुरक्षक दल भी उनके साथ भेजा गया है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन, आवास एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह विशेष ट्रेन 15 नवम्बर 2025 को वापस अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी श्री आशीष वर्मा, ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट एवं रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सरगुजा संभाग के सभी जिलों से शासन द्वारा निर्धारित यात्री कोटा में सरगुजा से 170, जशपुर से 204, बलरामपुर-रामानुजगंज से 164, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 57,कोरिया से 108, सुरजपुर से 147 कुल 850 दर्शानार्थी अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए हैं।
जशपुर जिले के फरसाबहार में रहने दर्शानार्थी दिनेश ने कहा कि अयोध्या धाम जाने की हमारी इच्छा तो बहुत पहले से थी, पर अवसर नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की पहल से ‘रामलला दर्शन योजना’ के तहत अब यह संभव हुआ। हमें बहुत खुशी है कि सरकार ने यात्रा, भोजन और रहने की इतनी अच्छी व्यवस्था की है। हमें विशेष बस से लाया गया, रास्ते में नाश्ता-पानी और भोजन सब फ्री मिला है। मुख्यमंत्री को इसके लिए दिल से धन्यवाद।
जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक की रहने वाली संगीता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि आज हमें रामलला के दर्शन करने का अवसर मिला। हमने सोचा भी नहीं था कि कभी हम अयोध्या जा पाएंगे। यह हमारे जीवन का सबसे सुखद क्षण है। खाने-पीने और रहने की सुविधा बहुत बढिय़ा है।
बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के रहने वाले सुभाषचन्द्र जायसवाल ने कहा कि हमारा सपना था कि एक बार अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस योजना से आज वह सपना पूरा हो गया। हमें यात्रा में बहुत सम्मान और सुविधा दी गई है, भोजन, पानी और सुरक्षा की व्यवस्था बहुत सुंदर है। बुजुर्गों के लिए यह योजना वरदान जैसी है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार किया।
धार्मिक आस्था और संवेदना का संगम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आरंभ की गई ‘श्री रामलला दर्शन योजना ’ का उद्देश्य आमजन, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर प्रदान करना है। यह योजना न केवल श्रद्धा और आस्था को सशक्त बनाती है, बल्कि शासन की संवेदनशीलता और जनसेवा के भाव को भी दर्शाती है।


