सरगुजा
स्वर्णकार समाज में हर्ष, सरगुजा आईजी को किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,12 नवंबर। ज्वेलर्स दुकान में डकैती के आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके बाद स्वर्णकार समाज ने सरगुजा रेंज आईजी दीपक को सम्मानित किया।
राजेश ज्वेलर्स रामानुजगंज में विगत वर्ष 2024 सितंबर में दिन दहाड़े हुई सबसे बड़ी डकैती के आरोपियों को रामानुजगंज और बलरामपुर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा तत्परता से सभी डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं डकैती किए गए सामान की जब्त कर न्यायालय में तत्काल चालान पेश कर न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही में तत्परता दिखाते हुए लगभग 14 माह में न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाने में रामानुजगंज, बलरामपुर पुलिस और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, सरगुजा आईजी का सम्पूर्ण सहयोग रहा और तत्परता से सभी आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया।
उक्त डकैती कांड में तत्काल मिले न्याय से समस्त स्वर्णकार समाज में अत्यंत हर्ष का माहौल है। इसी तत्वाधान में स्वर्णकार वेलफेयर छत्तीसगढ़, सरगुजा स्वर्णकार समाज, एवं सराफा एसोसिएशन सरगुजा के पदाधिकारियों के द्वारा सरगुजा के आईजी दीपक कुमार झा से मिलकर बलरामपुर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की गई तथा साल,श्रीफल से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया ।सरगुजा आईजी से मिलने वालों में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डी के सोनी, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश सोनी, सरगुजा स्वर्णकार समाज के सचिव निलेश सोनी, उपाध्यक्ष श्री गोप सोनी, शालिग्राम सोनी, दीपक सोनी, नवनीत सोनी, तथा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी हरिओम, उपस्थित थे।


