सरगुजा

छोटी बहू के नाम कर दी जमीन, बड़े बेटे ने कर दी पिता की हत्या
11-Nov-2025 10:16 PM
छोटी बहू के नाम कर दी जमीन, बड़े बेटे ने कर दी पिता की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 11 नवंबर। सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र के गुतुरमा के बुजुर्ग ने एक जमीन की रजिस्ट्री अपनी छोटी बहू के नाम कर दी थी, जिससे नाराज बड़े बेटे ने डंडे से पिता को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।

पिता की हत्या के बाद आरोपी बेटा बाइक से भाग रहा था, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया। जहां उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 बताया जा रहा है कि छोटे बेटे का परिवार साथ रहता था, इसलिए बुजुर्ग ने जमीन की रजिस्ट्री छोटी बहू के नाम की थी। बड़ा बेटा बाहर नौकरी कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, गुतुरमा के रहने वाले रूपधर राम सतनामी (80 साल) अपने छोटे बेटे और बहू के साथ गांव में रह रहे थे। उसका बड़ा बेटा नेतराम सतनामी बैकुंठपुर में नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ रहता है। नेतराम का पुत्र भी पशु विभाग में कार्यरत है।

 बताया जा रहा है कि रूपधर राम सतनामी ने अपनी छोटी बहू के नाम से जमीन के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री कर दी थी। इससे नाराज होकर नेतराम 10 नवंबर को बैकुंठपुर से गृह ग्राम गुतुरमा आया था।

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम पिता रूपधर राम सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में नेताराम की इनसे जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित नेतराम ने पिता के सिर पर डंडे से कई वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पिता की मौत के बाद आरोपी घर से बाइक लेकर भाग निकला, लेकिन बाइक से भागते समय ग्राम सुर में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। आरोपी को दुर्घटना में काफी चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने नेत राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसे एडमिट किया गया है।


अन्य पोस्ट