सरगुजा
बीएलओ के साथ समन्वय बना ईमानदारी से करें काम- विनोद हर्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 9 नवंबर। भाजपा मंडल लुण्ड्रा के रघुनाथपुर में एक दिवसीय गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के छायाचित्र पर मालदार व दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण में मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिनको भी मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य के लिए जिम्मेदारी मिली है यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है इससे हमारा पूरा 15 से 20 साल तक का मतदाता सूची बनेगा और इस सूची में यदि हम अपने ईमानदारी से कर कर दिए तो आगामी चुनाव में इसका जबरदस्त फायदा हम सबको मिलने वाला है इसलिए आप सभी आज से ही पार्टी द्वारा मिलेनिर्देशों के तहत काम करना चालू कर दें।
सभा को मुख्य अतिथि उपस्थित पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्य समिति सदस्य व पार्षद मनोज गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा महेंद्र सिंह ने भी संबोधित कर एसआईआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा जनपद सदस्य लाल जयंत सिंह आशु बाबा सरपंच संघ अध्यक्ष मंगल कोरवा एवं सरपंच उदारी सीमा पैकरा ने भी एस आई आर को लेकर संक्षिप्त में जानकारी दी ।
विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री भाजपा विनोद हर्ष ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बारीकी से विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित जनों से वन टू वन चर्चा भी किया एवं हर एक पहलू की जानकारी देते हुए समस्या होने पर बीएलए 2 से संपर्क करने की बात करते हुए मंडल स्तर पर मिले जिम्मेदारियां को ईमानदारी से कार्य करने का अपील किया ।
कार्यशाला में महामंत्री अशोक गुप्ता दिलीप प्रजापति जागेश्वर पैकरा राहुल चोपड़ा अवधेश यादव लट्टी लाल श्रीवास्तव विनीता भगत सहोद्री सोनी प्रमिला मानिकपुरी अनिमेष त्रिपाठी नवीन गुप्ता अरविंद गुप्ता राकेश सिंह कमलेश यादव राजीव कश्यप प्रेम प्रकाश गुप्ता सहित सभी संयोजक सह संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष व बीएलए उपस्थित थे ।


