सरगुजा

चिटफंड प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार
08-Nov-2025 10:17 PM
चिटफंड प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 नवंबर। थाना गांधीनगर पुलिस ने चिटफंड से संबंधित एक प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन व्यक्तियों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से धन एकत्र किया और प्रतिमाह 10 प्रतिशत लाभ देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद निवेशकों को आर्थिक नुकसान हुआ।

इससे पहले इसी प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस विवेचना के दौरान निवेशकों के बयान और दस्तावेजों के आधार पर आरोपी कन्हैयालाल अग्रवाल, निवासी भैयाथान रोड, सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार विवेचना के दौरान आरोपी संजीत अग्रवाल के आईसीआईसीआई बैंक खाते का परीक्षण करने पर निवेशकों से प्राप्त राशि को छाया मोबाइल नामक बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाना पाया गया। यह खाता साकेत साहू  सूरजपुर द्वारा संचालित किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान साकेत साहू से ट्रांसफर की गई रकम से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, जो प्रस्तुत नहीं किए गए। मामले में धनराशि के नगद निकासी और आरोपी संजीत अग्रवाल को सौंपे जाने की बात सामने आई है।

पुलिस ने साकेत साहू की भूमिका को प्रकरण में सहयोगात्मक मानते हुए उन्हें भी आरोपी के रूप में शामिल किया और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।


अन्य पोस्ट