सरगुजा

सडक़ हादसे में ग्रामीण की मौत, ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज, जांच
08-Nov-2025 10:13 PM
 सडक़ हादसे में ग्रामीण की मौत, ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 नवंबर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा अमगसी मोड के समीप 6 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे खड़े ट्रक के पीछे बाइक सवार जा टकराया, जिससे बाइक में सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मच्र्युरी में रखवाकर मृतक के शिनाख्त में जुटी हुई थी।

 मृतक की शिनाख्त नंदलाल पैकरा ग्राम कुंवरपुर निवासी के रूप में हुई। मृतक की पहचान होने उपरांत लखनपुर पुलिस ने तीसरे दिन शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है।

इधर, परिजनों की रिपोर्ट पर साथ ट्रक चालक जसवीर सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

प्रार्थी प्रमोद सिंह ग्राम कुंवरपुर निवासी ने 7 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कर कराया कि मृतक नंदलाल पैकरा 5 नवंबर की दोपहर अपने गृह ग्राम कुंवरपुर से डांडगांव पंडरीडांड थाना उदयपुर रिश्तेदार यहां चंदन पान कार्यक्रम में गया हुआ था। 6 नवंबर गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे अपने  मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 सीसी 1666 में गृह ग्राम कुंवरपुर आने के दौरान नवापारा अमगसी मोड़ के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 8418 के पीछे बाइक सवार जा टकराया गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही बाइक सवार नंदलाल पैकरा की मौत हो गई और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया।

 शनिवार की सुबह 11.30 बजे लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। चालक के द्वारा सडक़ किनारे खतरनाक ढंग से लापरवाही पूर्वक बिना किसी सुरक्षा चिन्ह एवं बिना इंडिकेटर जलाए ट्रक खड़ी किए जाने से दुर्घटना के मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर  लखनपुर पुलिस ने ट्रक चालक जजवीर सिंह के खिलाफ  धारा 285 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट