सरगुजा

मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 25 लाख की चोरी
06-Nov-2025 10:39 PM
मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 25 लाख की चोरी

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, महंगे मोबाइल ले गया साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 नवंबर। अंबिकापुर नगर के हृदय स्थल गुदरी चौक स्थित गोलू मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लगभग 25 लाख रुपये के मोबाइल की चोरी हुई है। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात चोर ने दीवार के पीछे सेंधमारी कर अंदर घुसा और लगभग 100 महंगे आईफोन और सैमसंग मोबाइल चोरी कर ले गया। चोर ने सस्ती कंपनियों के मोबाइल को दुकान में ही छोड़ दिया। यह पूरी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 700 मीटर की दूरी पर हुआ। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही थी। बताया जा रहा है कि चोरों ने कैश काउंटर को नहीं तोड़ा है। कैश काउंटर पुलिस को सुरक्षित मिला है। दुकान के कैश काउंटर में कुछ नगदी और एक सोने की अंगूठी भी रखी हुई थी।

हैंड ड्रिल से दीवार में एक फीट चौड़ा किया छेद

घटना को अंजाम देने वाला चोर हैंड ड्रिल से दीवार में लगभग 1 फीट चौड़ा छेद कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरा आरोपी बाहर निगरानी में खड़ा रहा होगा।

सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद हुआ है, वहीं आसपास लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। दुकान के अंदर के फुटेज में सिर्फ एक चोर मोबाइल सेट निकालते हुए दिखाई दे रहा है। अनुमान है कि उसके साथी पीछे मौजूद थे, जिन्हें अंदर घुसा युवक मोबाइल के डिब्बे पास कर रहा था। उसकी पहचान की कोशिश भी की जा रही है।

दुकान में लगा अलर्ट अलार्म बजा, संचालक समझा चूहा होगा

बताया जा रहा है कि चोर जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था,उस वक्त दुकान का अलर्ट अलार्म मोबाइल दुकान संचालक के मोबाइल में बजा, लेकिन उसने सोचा चूहा होगा,और फिर सो गया। अगर अलर्ट अलार्म को संचालक गंभीरता से ले लेता और उसी समय दुकान पर पहुंच जाता तो शायद चोर पकड़ा जा सकता था।

महंगे मोबाइल ले गए चोर

दुकान संचालक के मुताबिक,चोरों ने दुकान में रखे करीब 100 महंगे मोबाइल सेट को निकाल कर ले गया। चोर  मोबाइल के डिब्बे निकालकर पीछे पहुंचे और सिर्फ आई फोन, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो सहित अन्य कंपनियों के महंगे मोबाइल साथ ले गए। दुकान के पीछे सस्ते मोबाइलों को फेंक दिया।

दुकान के पीछे करीब 7 से 8 लाख रुपये कीमत के मोबाइल पीछे फेंके हुए मिले। कुछ फोन के डिब्बे चोरों ने फेंक दिया और सिर्फ मोबाइल ले गए, जबकि महंगे मोबाइल के पैक्ड डिब्बे लेकर चोर फरार हो गए।

रेकी के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि रेकी के बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान संचालक विक्रांत और विवेक जायसवाल के अनुसार, चोरी में 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल गायब हुए हैं। फिलहाल वे स्टॉक का मिलान कर रहे हैं।शहर के हृदय स्थल में हुई चोरी कि इस बड़ी घटना से पुलिस के भी होश उड़े हुए है।

 

 


अन्य पोस्ट