सरगुजा

न्यायालय स्थल से लगे शासकीय भूमि पर ही नवीन जिला न्यायालय भवन का हो निर्माण-सिंहदेव
05-Nov-2025 10:16 PM
न्यायालय स्थल से लगे शासकीय भूमि पर ही नवीन जिला न्यायालय भवन का हो निर्माण-सिंहदेव

 पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 नवंबर। जनहित को ध्यान में रखते हुए न्यायालय स्थल से लगे शासकीय भूमि पर ही नवीन जिला न्यायालय भवन का निर्माण करने पूर्व उप मुख्यमंत्री टी सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखा है।

सिंह देव ने कहा कि सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में कलेक्ट्रेट परिसर, तहसीलदार एवं एसडीएम न्यायालय के साथ ही जिला न्यायालय भी एक ही परिसर से लग कर स्थापित है। यह आमजनों के लिये सुविधाप्रद है। राजस्व सहित अन्य मामलों को लेकर जब भी जिले के अलग-अलग क्षेत्र से लोग यहां पहुंचते हैं तो उन्हें आवागमन सहित भिन्न न्यायलयों में उपस्थिति की सुविधा मिल जाती हैं।

नवीन जिला न्यायालय भवन हेतु जिला प्रशासन द्वारा चठिरमा में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। जिस पर सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ सहित अन्य संस्था व लोग लगातार आपत्ति प्रकट कर रहे हैं।

जनहित को यदि देखा जाये तो कलेक्ट्रेट परिसर से जिला न्यायालय का पुराना भवन लगा हुआ है. जहां पर आने-जाने में भी दिक्कत आमजनों को नहीं होती। प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के निकट में है तथा काफी संख्या में निर्धन ग्रामीणजन विभिन्न मामलों की सुनवाई हेतु बस स्टैण्ड से पैदल भी यहां तक पहुंच जाते हैं। चठिरमा, जिला सूरजपुर से लगा हुआ क्षेत्र है और सरगुजा का सबसे बाहरी छोर है। यहां तक पहुंचने में अधिवक्ताओं को भी भारी समस्या होगी।

उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए मेरा आग्रह है कि जनहित में पुराने जिला न्यायालय परिसर वाली बिल्डिंग से लगे हुए गुलाब कॉलोनी एवं अन्य क्षेत्र जिसे लेकर लगातार सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ आवाज़ उठा रहा है और मांग कर रहा है, उस भूमि पर नवीन जिला न्यायालय भवन बनाने हेतु कार्यवाही करना चाहेंगे।


अन्य पोस्ट