सरगुजा

साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
05-Nov-2025 10:10 PM
साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

बालिकाओं में लगातार बढ़ रहा शिक्षा का स्तर -जयंत मिंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 5 नवंबर। भाजपा सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल सरस्वती साइकिल वितरण योजना बालिकाओं के शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है,एक समय था कि हमारी दूरस्थ अंचल की बहन बेटी स्कूल आवागमन की असुविधा की वजह से स्कूल नहीं आ पाते  थे किंतु आज भाजपा सरकार ने उनके हित की चिंता करते हुए जो नि: शुल्क साइकिल दी है उससे आज उच्च शिक्षा बालिका शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं। आज कहीं भी शाला त्यागी बालिका नहीं है और बालिकाओं में पढऩे की एक अलग लालसा भी जगी है।  उक्ताशय के उद्गार विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज ने मंगलवार को लुण्ड्रा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की आसंदी से बालिकाओं को नि:शुल्क सायकल  वितरण प्रदान करते हुए अपने उद्बबोधन  में कहीं ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक पावले ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सायकल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और वे अपनी पढ़ाई में और अधिक मन लगाकर सफलता प्राप्त करेंगी। वही साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर  एबीईओ जय प्रकाश गुप्ता ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक अरविंद राठौर ने गया।

कार्यक्रम में सरपंच सोमार साय मनीष सोनी बुधसागर सिंह राजेश कुजूर के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यालयीन स्टाप व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट