सरगुजा
सरगुज़ा अंचल ने 25 वर्षों की अवधि में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं- नेताम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 नवंबर। राज्योत्सव 2025 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय समारोह का रविवार को शुभारंभ अम्बिकापुर के कला केंद्र मैदान में हुआ। राज्योत्सव में सैकड़ों कुर्सियां खाली रही, जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया और भीड़ नहीं होने को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रिया दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पहले समूचे छत्तीसगढ़ की क्या स्थिति थी। आज रोड, बिजली, पेयजल शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तन आया है। 25 वर्षों में जो बदलाव आया है, वो देखते ही बन रहा है। आज हम कुछ ही घण्टे में रायपुर पहुंच रहे है। रेल मार्ग का विकास हुआ है, अम्बिकापुर से सीधे दिल्ली पहुंच रहे हैं। आज यहां हवाई सेवा शुरू हो गई है, जिसका आगे और बेहतर संचालन होगा। यह विचार करने का विषय है कि हमने 25 वर्षों में कितना छलांग मारा है और आगे का 25 वर्ष कैसा होगा। शासन प्रयासरत है कि देश के विकास में हमारा छत्तीसगढ़ किसी भी मायने में पीछे नही रहेगा। अभी हमे और बहुत कुछ करना बाकी है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास प्रदान किया है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर किसानों को उनका हक दिया जा रहा है। 70 लाख माताओं- बहनों के खाते में हर माह एक-एक हजार रुपए की राशि दी जा रही है। हमारी सरकार हर वर्ग के लोगों को लाभ दिला रही है।छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद हर एक क्षेत्र में प्रगति हुई, लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ, आमूलचूल परिवर्तन आया है। सरगुज़ा अंचल ने इन 25 वर्षों की अवधि में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में सरगुज़ा क्षेत्र पीछे ना रहे, हम यहां के निवासियों के जीवन स्तर कैसे आगे लाएं, ये सोचना है।सरगुज़ा अंचल भी विकास की दौड़ में पीछे न रहे। विकसित छत्तीसगढ़ होगा, इस दिशा में मिलकर हम कार्य कर रहे हैं।
लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ स्थापना का रजत जयंती मना रहे हैं, तीन दिवस के कार्यक्रम का आज शुभारंभ हो रहा है। कल राज्य स्तर पर प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुभारंभ किया गया, हमारे राज्य के 25 वर्ष के युवा होने पर हम यह खुशी मना रहे हैं। यहां 25 वर्षों की इस यात्रा की प्रदर्शनियां लगाई गई है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह, सभापति नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव ने भी राज्य स्थापना और राज्योत्सव कार्यक्रम की जिले वासियों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
राज्योत्सव में हितग्राही मूलक
सामग्रियों का किया वितरण
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि रामविचार नेताम ने समस्त स्टॉलों का अवलोकन किया और हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियां प्रदान की। राज्योत्सव 2025 के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक दलों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति दी गई।इस दौरान स्थानीय कलाकारों में गायिका हिमांगी त्रिपाठी, लिटील चैम्प गायक प्रियांशु मिश्रा, लोक गायिका शताक्षी वर्मा द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुतियां दी गर्इं।
राहुल मंडल ग्रुप द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी, वहीं विशेष श्रीवास्तव द्वारा बासुरी वादन की सुरीली प्रस्तुति दी। इसी प्रकार चंकी पांडे एवं शिवम द्वारा कत्थक नृत्य, सृष्टि भदोरिया द्वारा क्लासिकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।
वहीं विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं की थीम आधारित प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं।
दृष्टि दिव्यांग बालिका तुलेश्वरी सुंदर गीत, महर्षि विद्या मंदिर द्वारा शिव तांडव, के.आर. टेक्निकल कॉलेज द्वारा गणेश वंदना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा द्वारा देवी आराधना पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मोटीवेशनल नृत्य, माउंट लिटरा जी स्कूल अम्बिकापुर द्वारा संगीतात्मक नाटिका,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अम्बिकापुर द्वारा विकसित छत्तीसगढ़ पर आधारित, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मैनपाट द्वारा जेडी नृत्य की दी गई प्रस्तुतियों से समा बंधा।
विभिन्न विभागों के स्टाल ने लोगों को किया आकर्षित, राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा की गई प्रदर्शित
राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। यहां लोगों को विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शियों ने लोगों को आकर्षित किया।इस दौरान राजस्व ई-सेवा (च्वाईस), हस्तशिल्प, नगर पालिक निगम, हाउसिंग बोर्ड, सी-मार्ट, जिला पंचायत, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, बैंक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग, सरगुजा पुलिस, केंन्द्रीय जेल, समाज कल्याण विभाग, वसुधा महिला मंच सरगुजा, विद्युत एवं क्रेडा विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं।


