सरगुजा

डांस स्पर्धा का ग्रुप डांस सेमीफाइनल
03-Nov-2025 11:05 PM
डांस स्पर्धा का ग्रुप डांस सेमीफाइनल

अनोखी सोच के आयोजन में प्रतिभा और परंपरा का अनोखा संगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 नवंबर।अनोखी सोच संस्था के तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता में बीती रात ग्रुप डांस श्रेणी का सेमीफाइनल राउंड अत्यंत भव्य और ऊर्जावान माहौल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 15 सेमीफाइनलिस्ट ग्रुप्स ने अपने शानदार और जोशभरे प्रदर्शन से मंच को झूमने पर मजबूर कर दिया। निर्णायकों के गहन मूल्यांकन के पश्चात कुल 8 ग्रुप्स को फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया।

कार्यक्रम में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने प्रत्येक प्रस्तुति पर तालियों की गडग़ड़ाहट से युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। अनोखी सोच संस्था द्वारा सामाजिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) का भी आदर-सम्मान किया गया।

संस्था ने उन्हें माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान के प्रति सम्मान प्रकट किया।

संस्था के सदस्यों ने कहा - हम मानते हैं कि हमारी जड़ें हमारे बुजुर्ग हैं। उनके आशीर्वाद और अनुभव से ही आज की पीढ़ी आगे बढ़ रही है। कला के इस मंच पर उनका सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय गोयल, डॉ. जी. के. दामले , डॉ. स्वशित शुक्ला, सुमन सिंह, चन्द्रशीला लाल,  तारा, जया वर्मा, रोशन बैक, छोटेलाल शर्मा, प्रिया परीडा, संगीता सिंह, डॉ. अंकिता गोयल एवं डॉ. मेघा गोयल उपस्थित रहे । साथ ही विशिष्ट अतिथि में नितिन बंसल, अमित गोयल, अशोक अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुनील विश्वास, रानू दुबे, राजेश अग्रवाल, भोले यादव, रामकुमार यादव, सूरज तिवारी, प्रतीक दीक्षित, अमन जायसवाल, श्रीमती विमला राजवाड़े, श्रीमती मनीषा गोयल भी शामिल रही ।

सभी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनोखी सोच संस्था द्वारा युवाओं को मंच प्रदान करने का यह प्रयास न केवल कला को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी कर रहा है।कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में रणविजय प्रताप सिंह, चंद्रशेखर तिवारी , अंजनी कुमार पांडेय, मो. शिफते हसन, रविंदर कौर बाबरा, रश्मित कौर, मोना त्रिपाठी एवं गुड्डू त्रिपाठी उपस्थित रहे।

 जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रस्तुतियों का स्तर बेहद उच्च रहा है।

संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू, अभय साहु, लालजी साहू सहित पूरी टीम ने अपने अथक प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन आगामी 4 नवंबर को किया जाएगा, जिसमें सीनियर, जूनियर, सिंगल और ग्रुप डांस के फाइनलिस्ट मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।


अन्य पोस्ट