सरगुजा

प्रतापपुर हाई स्कूल मैदान में इंडोर स्टेडियम निर्माण का खिलाडिय़ों ने किया विरोध, कहा- खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में
03-Nov-2025 11:02 PM
प्रतापपुर हाई स्कूल मैदान में इंडोर स्टेडियम निर्माण का खिलाडिय़ों ने किया विरोध, कहा- खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में

प्रतापपुर, 3 नवंबर। प्रतापपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में बन रहे इंडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर स्थानीय खिलाडिय़ों में रोष व्याप्त है। खिलाडिय़ों ने सोमवार को कलेक्टर सूरजपुर को आवेदन देकर मैदान में चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराने की मांग की है।

खिलाडिय़ों ने अपने आवेदन में कहा है कि हाई स्कूल का खेल मैदान ही प्रतापपुर क्षेत्र का एकमात्र बहुउपयोगी मैदान है, जहाँ वर्षों से क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। यह मैदान छोटा होने के बावजूद यहाँ हर उम्र के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।

आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मैदान के बीच में इंडोर स्टेडियम बनाए जाने से मैदान का बड़ा हिस्सा खत्म हो जाएगा, जिससे खुला खेल मैदान और छोटा पड़ जाएगा। खिलाडिय़ों का कहना है कि जहां पहले बच्चे खेलते थे, वहां अब निर्माण कार्य के कारण खेल गतिविधियां ठप पड़ गई हैं। खिलाडिय़ों ने यह भी बताया कि मैदान के एक ओर से कस्तूरबा गांधी छात्रावास जाने वाला रास्ता पहले से संकरा है, और स्टेडियम बनने के बाद यह पूरी तरह अवरुद्ध हो जाएगा। भविष्य में मैदान के विस्तार की कोई संभावना नहीं बचेगी।

खिलाडिय़ों ने मांग की है कि प्रतापपुर में कई खाली सरकारी जमीनें उपलब्ध हैं, जहाँ इंडोर स्टेडियम बनाया जा सकता है। हाई स्कूल मैदान में इसे बनाना खेल संस्कृति को नुकसान पहुंचाने जैसा होगा।

आवेदन में कहा गया है कि यदि प्रशासन ने निर्माण कार्य को नहीं रोका तो खिलाड़ी आंदोलन शुरू करेंगे।

यह आवेदन प्रतापपुर, खोर मा एवं आसपास के सभी खिलाडिय़ों के हस्ताक्षर के साथ अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर सूरजपुर को सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट