सरगुजा

अधिवक्ताओं ने मकान मालिकों को गुलाब फूल भेंट कर मकान खाली करने किया आग्रह
03-Nov-2025 10:56 PM
अधिवक्ताओं ने मकान मालिकों  को गुलाब फूल भेंट कर मकान खाली करने किया आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 नवंबर। जिला एवं सत्र न्यायालय अंबिकापुर के अधिवक्ताओं ने सोमवार को गुलाब कॉलोनी और कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन करते हुए मकान मालिकों को गुलाब फूल भेंट कर उनसे मकान खाली करने का विनम्र आग्रह किया। अधिवक्ताओं ने सरगुजा कलेक्टर को भी गुलाब फूल देकर अनुरोध किया कि वे अपने कर्मचारियों को मकान खाली करने का निर्देश जारी करें।

छह माह पूर्व गुलाब कॉलोनी को जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन निर्माण के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन अब तक कॉलोनी खाली नहीं हो पाई है। इसी कारण सरगुजा कलेक्टर ने अंबिकापुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर चटीरमा में नए न्यायालय भवन के लिए भूमि आवंटित कर दी थी, जिसका अधिवक्ता संघ ने विरोध किया था। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से भी शिकायत की थी।

शिकायत के बाद न्यायालय के समीप स्थित सरकारी आवास कॉलोनी को तोडक़र नए न्यायालय भवन निर्माण की योजना बनी, लेकिन छह माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद संबंधित कर्मचारियों ने मकान खाली नहीं किया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन की राह अपनाएंगे।

गौरतलब है कि गुलाब कॉलोनी में कई न्यायालय कर्मचारी और अन्य सरकारी अधिकारी निवासरत हैं। नए न्यायालय भवन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।


अन्य पोस्ट