सरगुजा
कलेक्टर ने सजगता और पारदर्शिता से काम करने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत सरगुजा जिले में मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर विकासखंडों के बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, मतदाता विवरण सत्यापन तथा डेटा मिलान प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बीएलओ एवं सुपरवाइजर सजगता, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। गणना प्रपत्र में दर्ज की जाने वाली प्रत्येक जानकारी त्रुटिरहित होनी चाहिए, जिससे मतदाता सूची पूर्णत: शुद्ध एवं अद्यतन तैयार हो सके।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र के माध्यम से मतदाताओं से आवश्यक जानकारी एकत्र करने होंगे। उन्होंने इस प्रक्रिया में बीएलओ का सक्रिय उपयोग कर कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गणना प्रपत्र का उद्देश्य मतदाता सूची में त्रुटिरहित जानकारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों को यह भी बताया कि जिन मतदाताओं का विवरण डेटाबेस से मेल नहीं खाता या जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं है, उनके संबंध में ईआरओ द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।
उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुंचें, दस्तावेजों का सत्यापन कर सही एवं अद्यतन जानकारी प्राप्त करें, ताकि मतदाता सूची पूर्ण, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तैयार हो सके।
इस अवसर पर एसडीएम, संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


