सरगुजा
जन्मजेय मिश्रा बने जिला प्रभारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 नवंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह की सहमति तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की अनुशंसा पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर दायित्व सौंपा है।
इस क्रम में जन्मजेय मिश्रा को जिला प्रभारी तथा महेंद्र सिंह एवं श्रवण दास को जिला सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री विनोद हर्ष ने दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह भारत के जन-जन से संवाद का माध्यम है, जो देश की सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने में संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है।
भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे प्रत्येक माह होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को मंडल, बूथ एवं वार्ड स्तर तक जनभागीदारी से सुनें और प्रधानमंत्री के संदेशों को जीवन में उतारें।


