सरगुजा

एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय कैरम स्पर्धा शुरु
01-Nov-2025 8:35 PM
एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय कैरम स्पर्धा शुरु

जरही, 1 नवंबर। भटगांव क्षेत्र की मेजबानी में एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलिप बोबडे साहब के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन समारोह प्रतियोगिता स्थल मनोरंजन गृह के सभागार में आयोजित हुआ।

समारोह का शुभारंभ कोल इंडिया कारपोरेट गीत के गायन के साथ हुआ। तदोपरांत अमला अधिकारी (मा.सं.) राजकुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि श्री बोबडे एवं कंपनी सुरक्षा समिति के सदस्य संजय सिंह का स्वागत शाल, श्रीफल एवं बुके द्वारा किया गया।

अरुण कुमार सिंह, प्रबंधक (मा.सं.) द्वारा अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बुके द्वारा किया गया। महाप्रबंधक श्री बोबडे का विशेष सम्मान महामाला द्वारा क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार  समिति एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति तथा उपक्षेत्रीय प्रबंधक, विभागाध्यक्षों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं स्वच्छता संबंधी लघु नाटक प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी क्षेत्रों से आए खिलाडिय़ों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें भटगांव क्षेत्र में सुखद अनुभूति के प्रति आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने आयोजन मंडल के प्रयासों की सराहना की एवं अभूतपूर्व आयोजन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  31 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 15 क्षेत्रों के 109 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 11 महिला खिलाड़ी भी विशेष रूप से शामिल हैं।


अन्य पोस्ट