सरगुजा
अम्बिकापुर, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज भाजपा सरगुजा द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ एवं ‘एकता शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व एवं महापौर मंजूषा भगत की उपस्थिति में महामाया चौक से हुआ। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकता और अखंडता के संकल्प के साथ दौड़ में भाग लिया।
रन फॉर यूनिटी का समापन स्टेडियम ग्राउंड में हुआ, जहां सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने मिलकर राष्ट्रीय एकता शपथ ली। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, सद्भाव और समरसता के संकल्प के साथ रामानुज क्लब, मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड , महामाया चौक सहित कई स्थान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अटूट संकल्प और अदम्य इच्छाशक्ति से भारत को एक सूत्र में पिरोया। आज का यह आयोजन उनके द्वारा स्थापित राष्ट्रीय एकता की भावना को पुन: जागृत करने का अवसर है।
महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सरदार पटेल जी का जीवन हमें संगठन, समर्पण और सेवा की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में अम्बिकेश केशरी , हरमिंदर सिंह टिन्नी, विनोद हर्ष, अरुणा सिंह, विकास पांडेय, मधुसूदन शुक्ला , देव नारायण यादव, फुलेश्वरी सिंह, निलेश सिंह, जनमेजय मिश्रा , वैभव सिंह देव, संतोष दास , रुपेश दुबे, रविन्द्र गुप्त भारती, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी , सोमनाथ सिंह, विजय व्यापारी , सोनू तिग्गा, अनिल जायसवाल, अवधेश सोनकर, श्वेता गुप्ता, ममता तिवारी, शैलू सिंह, शिवमंगल सिंह, जितेंद्र सोनी, दीपक सिंह तोमर, अजय सोनी, शैलेंद्र शर्मा, प्रियंका चौबे, जातीन परमार, अंशुल श्रीवास्तव , अनीश सिंह, अभिमन्यु श्रीवास्तव सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता , प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि , स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


