सरगुजा

शहीद भगत सिंह वार्ड में सीसी रोड का भूमिपूजन
30-Oct-2025 10:40 PM
शहीद भगत सिंह वार्ड में सीसी रोड का भूमिपूजन

अंबिकापुर,30 अक्टूबर। शहीद भगत सिंह वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर मंजूषा भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया एवं सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने किया। इस अवसर पर वार्ड वासी एवं एमआईसी सदस्य मनीष सिंह और निगम अधिकरी उपस्थित थे। वार्ड के भाजपा युवा पार्षद दीपक यादव की सक्रियता से सीसी रोड का भूमि पूजन कर कार्य को प्रगति में लाने का वार्ड वासियो को विश्वास दिलाया।वार्ड की जितनी भी खराब नालिया जहा जल भराव होता है कई जगह पे नाली जर्जर हो गई है उन्हें भी बनवाया जाएगा।जर्जर सडक़ भी जल्द ही बनवाये जाएंगे।

महापौर मंजूषा भगत ने कहा- सक्रिय युवा पार्षद दीपक यादव की पहल से शहीद भगत सिंह वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इससे वार्ड के निवासियों को सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास होगा।

 


अन्य पोस्ट