सरगुजा

सीतापुर कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर सेमिनार
30-Oct-2025 10:42 AM
सीतापुर कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 29 अक्टूबर। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक कार्यक्रम के अंतर्गत सेमिनार आयोजित हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्नव चटर्जी,क्षेत्रीय प्रबंधक एचपीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर,राहुल रमन ,एम आई एस प्रबंधक एचपीसीएल बिलासपुर,अमृत प्रत्यय गुप्ता,विक्रय प्रबंधक एचपीसीएल विक्रय क्षेत्र अंबिकापुर, संस्था के प्राचार्य डॉ. एस के टोप्पो एवं संयोजक प्रो बोध राम चौहान,विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र एवं नैक प्रभारी की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि अर्नव चटर्जी ने बताया कि देश की आर्थिक,राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार का उन्मूलन देश के हर युवा ,सरकार, नागरिकों एवं निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की अपील किए।

राहुल रमन ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2025 के थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक प्रशासनिक, ईमानदार, राजनीतिक,राष्ट्रीय एकता, निर्भीक निर्णयों के लिए जाना जाता है और इनकी याद में यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है।

अमृत प्रत्यय गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी शॉर्ट वीडियो एवं उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में जन जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

संस्था के प्राचार्य डॉ. एस के टोप्पो ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई और इसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतरने की बात कही।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो बोध राम चौहान ने अपने उद्बोधन में युवाओं और प्रत्येक नागरिकों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने संदेश दिया ।

 इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी स्वयंसेवकों के साथ 200 विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रोहित कुमार बरगाह रासेयो कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट