सरगुजा

एसईसीएल भटगांव महाप्रबंधक को कोल इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड
30-Oct-2025 10:37 AM
एसईसीएल भटगांव महाप्रबंधक को कोल इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही, 29 अक्टूबर। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक दिलीप माधव राव बोबडे को कोयला उद्योग में उत्कृष्ट कार्य के लिए कोल इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनके कार्यकाल में भटगांव क्षेत्र ने उत्पादन, सुरक्षा और श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।

भटगांव कोल क्षेत्र की स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी। श्री बोबडे ने 1 जनवरी 2025 को महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कर्मचारियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई और क्षेत्रीय संवाद में सुधार हुआ। सूत्रों के अनुसार, उनके नेतृत्व में कोयला उत्पादन में वृद्धि, खदानों में सुरक्षा मानकों के पालन और दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली। उन्होंने महामाया ओपनकास्ट परियोजना की प्रक्रियाओं को तेज गति से आगे बढ़ाया और भूमि विस्थापितों को रोजगार दिलाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत महाप्रबंधक बोबडे ने भटगांव क्षेत्र लौटकर आगामी अंतर-क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में भाग लिया। इस अवसर पर श्रमिक नेताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, अरुण सिंह, दिलीप मंडल, मनोज पांडे, अजय शर्मा, रविंद्र सिंह, राजन देव, प्रताप सिंह, सुनील विश्वकर्मा, विष्णु साहू, कुंजबिहारी और फिरोज खान सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट