सरगुजा
कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस से झूमाझटकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन से पहले अंबिकापुर पीजी कॉलेज में बने हेलीपैड पर स्वागत को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। उत्साह में बेकाबू हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए और हेलीपैड परिसर में घुसने की कोशिश की।
सुरक्षा कारणों से पुलिस जवानों ने कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया था, लेकिन जब उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया तो विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कार्यकर्ताओं तथा पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ते देख वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप किया।
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए हेलीपैड तक पहुंचना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते प्रशासन ने आम लोगों की एंट्री प्रतिबंधित रखी थी। इसको लेकर नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।


