सरगुजा

एक हफ्ते बाद अंबिकापुर में एनएच की खस्ताहाल सडक़ का पैच रिपेयर होगा शुरु
28-Oct-2025 9:54 PM
एक हफ्ते बाद अंबिकापुर में एनएच की खस्ताहाल सडक़ का पैच रिपेयर होगा शुरु

पौने दो करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य-ईई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 अक्टूबर। सरगुजा जिला के अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल सडक़ों ने लोगों का जन-जीवन काफी प्रभावित कर दिया है,सडक़ें इतनी खराब हैं कि लोग आए दिन राह चलते गिरकर घायल हो रहे हैं और धूल के गुबार से जनता परेशान है। अब राहत वाली खबर यह सामने आ रही है कि अंबिकापुर नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग की सडक़ का निर्माण कार्य एक हफ्ते बाद प्रारंभ हो जाएगा।

निर्माण कार्य को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर के कार्यपालन अभियंता आर डी तामरे ने ‘छत्तीसगढ़’से कहा कि पूरे सरगुजा संभाग के नगरीय क्षेत्र के सडक़ों के लिए 8 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है, जिसमें अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में एनएच की सडक़ों के पैच रिपेयर हेतु पौने दो करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है, सभी का टेंडर हो चुका है,एक हफ्ते बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

ईई श्री तामरे ने बताया कि अंबिकापुर शहर में दरीमा चौक से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन एवं रामानुजगंज चौक (बंगाली चौक)से रजपुरी तक पौने दो करोड़ की लागत से पैच रिपेयर का काम कराया जाएगा। अंबिकापुर में एनएच की फोरलेन सडक़ निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी भी प्रक्रिया चल रही है,जल्द ही 44 करोड़ रुपए के राशि की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पहले पौने दो करोड़ की राशि से पैच रिपेयर का कार्य कराकर जनता को राहत दिया जाएगा,उसके बाद फोर लेन सडक़ बनेगी।

गौरतलब है कि अंबिकापुर शहर में सडक़ लंबे समय से खराब हैं, जब आवाज उठने लगी तो तो मंत्री, सांसद, विधायक और कलेक्टर ने मानसून के बाद सडक़ सुधारने का दावा किया, जिसमें 15 अक्टूबर तक सडक़ सुधारने की बात कही गई थी, लेकिन अब अक्टूबर का महीना भी 3 दिन बाद समाप्त होने वाला है, लेकिन अब तक एनएच की सडक़ और न ही लोक निर्माण विभाग की सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है।

हालत बद से बदतर हो चुकी है।


अन्य पोस्ट