सरगुजा

4 गिरफ़्तारी वारंट की तामिल
27-Oct-2025 10:07 PM
4 गिरफ़्तारी वारंट की तामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 अक्टूबर। थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 4 गिरफ़्तारी वारंट की तामिली की गई है।

न्यायालय द्वारा जारी गिरफ़्तारी वारंट के अनुसार  लिंगो गोडसन मरावी  दर्रीपारा थाना मणीपुर, छोटू चौधरी नवागढ़ अंबिकापुर का दो अलग-अलग प्रकरण में जारी गिरफ़्तारी वारंट,  अघन साय पचपेड़ी थाना मणीपुर को पकडक़र  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सरगुजा पुलिस द्वारा फरार वारंटियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट