सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
27-Oct-2025 10:05 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 अक्टूबर। शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को लुंड्रा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम नागम पसेना रिरी के लीलाधर यादव द्वारा प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर जबरन रेप किया है, और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में मामले में बिना नंबरी अपराध कायम कर घटना थाना क्षेत्र थाना लुण्ड्रा का होने से नंबरी हेतु बिना नंबरी अपराध नालसी प्राप्त होने पर थाना लुन्ड्रा में नंबरी अपराध कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।

 पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना दिनांक पश्चात लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी लीलाधर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम लीलाधर यादव रीरी थाना लुन्ड्रा का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट