सरगुजा

अंबिकापुर के गार्बेज कैफ़े की पीएम ने की सराहना, भाजपा पदाधिकारियों ने पहुँच कर संचालकों को दी बधाई
26-Oct-2025 8:39 PM
अंबिकापुर के गार्बेज कैफ़े की पीएम ने की सराहना, भाजपा पदाधिकारियों ने पहुँच कर संचालकों को दी बधाई

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कैफ़े का अवलोकन, स्वच्छता और सेवा का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में अंबिकापुर नगर निगम के अभिनव ‘गार्बेज कैफ़े’ का उल्लेख किए जाने के बाद आज भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व एवं महापौर मंजूषा भगत की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नया बस स्टैंड स्थित गार्बेज कैफ़े पहुँच कर संचालक नरेंद्र पटेल और विनोद पटेल को बधाई दी तथा कैफ़े के सुचारू संचालन पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गार्बेज कैफ़े में लोग प्लास्टिक कचरा जमा कर बदले में भरपेट भोजन या नाश्ता प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल के तहत एक किलो प्लास्टिक पर भोजन और आधा किलो पर नाश्ता प्रदान किया जाता है। यह प्रयास शहर की स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता और सहयोग का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि गार्बेज कैफ़े स्वच्छता और सेवा का अनोखा संगम है, जहाँ पर्यावरण संरक्षण के साथ मानवीय सेवा का संदेश निहित है। वहीं महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि अंबिकापुर का यह गार्बेज कैफ़े पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है, जहाँ स्वच्छता को सामाजिक अभियान के रूप में रूपांतरित किया गया है। कार्यक्रम में सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी , महामंत्री विनोद हर्ष, महामंत्री द्वय अरुणा सिंह, निश्चल प्रताप सिंह, निलेश सिंह, रूपेश दुबे, जन्मेजय मिश्रा, अभिषेक शर्मा, अवधेश सोनकर, धनंजय मिश्रा, अजय सोनी, अभिषेक सिंह, संजीव वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, शैलू सिंह आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट