सरगुजा

शैक्षणिक संस्थान में साइबर जागरूकता कार्यक्रम
25-Oct-2025 9:42 PM
शैक्षणिक संस्थान में साइबर जागरूकता कार्यक्रम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अंबिकापुर, 25 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा युवाओं के बीच पहुंचकर साइबर अपराध एवं उनके रोकथाम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे कार्यक्रमों के जरिये युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया जा रहा है, साथ ही सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सम्पत पोटाई ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विभिन्न रूपों जैसे—ओटीपी फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, फेक लिंक, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी तथा साइबर बुलिंग, डिजिटल अरेस्ट, एटीम बदलकर ठगी आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन से पूर्व पूर्ण रूप से जांच परख करें,  किसी भी प्रकार के लालच मे आकर दूसरे के खातों मे रकम ना भेजे ठगी की घटनाये अक्सर लालच देकर शुरू की जाती है, साइबर सम्बन्धी किसी भी परेशानी अथवा शिकायत पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग. द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाती है, छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी ऐप अभिव्यक्ति ऐप तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान प्रमुख शिक्षक विशाल गुप्ता एवं मुहसिन रज़ा ने विद्यार्थियों को तकनीकी युग में सतर्कता अपनाने और इंटरनेट का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान थाना कोतवाली से आरक्षक देवेंद्र पाठक एवं साइबर वालंटियर टीम से अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता एवं अनमोल बारी की सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर जागरूकता से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं।


अन्य पोस्ट