सरगुजा
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ 12 को अंबिकापुर में करेंगे उद्बोधन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 अक्टूबर। सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लोकसभा स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम’ विषय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।
प्रेस वार्ता से पूर्व सरगुजा संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों—सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
प्रेस को संबोधित करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि सांसद चिंतामणि महाराज के नेतृत्व में लोकसभा स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आठों विधानसभा क्षेत्रों में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पदयात्रा करेंगे। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालयों की सफाई तथा नाटक और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
श्री कौशिक ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 565 रियासतों का शांतिपूर्ण विलय कर भारत को एकसूत्र में पिरोया, यही संदेश समाज तक पहुंचाना इस अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को अंबिकापुर और लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र, 14 नवंबर को बलरामपुर और प्रतापपुर, 16 नवंबर को सीतापुर और सामरी, तथा 17 नवंबर को भटगांव और प्रेमनगर में पदयात्रा का समापन होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रवादी विचारक एवं प्रख्यात वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का 12 नवंबर को अंबिकापुर में आगमन होगा, जहां वे सरदार पटेल के व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विशेष उद्बोधन देंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर जानकारी देते हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत के एकीकरण के आधारस्तंभ थे। आज देश के हर कोने में उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त करने का संकल्प लेना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा स्तरीय पदयात्राओं के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रनिष्ठा, सेवा भावना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया जाएगा।
बैठक एवं प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक उद्धश्वरी पैकरा, विधायक शकुंतला पोर्ते, विधायक भुलन सिंह मराबी, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी , पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, अम्बिकेश केशरी, विनोद हर्ष, अरुणा सिंह, मधुसूदन शुक्ला, नीलेश सिंह, निश्चल प्रताप सिंह, रुपेश दुबे, जन्मजय मिश्रा, राहुल त्रिपाठी , अनीश सिंह, जतीन परमार सहित तीनों जिलों के कार्यक्रम प्रभारी, बड़ी संख्या में पत्रकार, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


