सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 अक्टूबर। सरगुजा जिले के दरीमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हरता घाघी में बकरा चोरी की नीयत से की गई बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने हत्या और चोरी की वारदात स्वीकार की है।
23 अक्टूबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुम्हरता घाघी में एक घर में पति-पत्नी मृत अवस्था में पड़े हैं। सूचना पर थाना दरीमा पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मृतकों की पहचान रिमा लकड़ा और उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ जूली लकड़ा के रूप में की गई। दोनों दंपति खेतिहर मजदूर थे और घर पर अकेले रहते थे। मृतकों का कोई संतान नहीं था।
प्रार्थी दुहन लकड़ा, मृतक का छोटा भाई, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई और भाभी का शव घर के परछी में पड़ा था, दोनों के शरीर पर चोट के निशान थे और घर में रखी बकरियां गायब थीं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना दरीमा पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों करीमन मझवार,जय श्याम मझवार दोनों निवासी पम्पापुर, थाना दरीमा को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात वे रिमा लकड़ा के घर पहुंचे और रुकने की अनुमति मांगी। रात में जब दंपति सो गए, तब दोनों ने घर में रखे कुल्हाड़ी (टांगी) से वार कर उनकी हत्या कर दी और एक बकरा चोरी कर फरार हो गए।
आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो टांगी (कुल्हाड़ी) बरामद की गई हैं। दोनों के खिलाफ हत्या और चोरी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के अनुसार, चोरी के इरादे से की गई इस वारदात ने स्थानीय ग्रामीणों को भी झकझोर दिया है। आगे की विवेचना जारी है।


