सरगुजा
तहसीलदार के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 24 अक्टूबर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत नरकालो में एक दबंग ने वन भूमि नर्सरी में कई एकड़ भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार अंकिता पटेल के नाम ज्ञापन बाबू भगवान सिंह को सौंप अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि कलमसाय ग्राम जुड़वानी चुकनडांड निवासी के द्वारा नरकालो स्थित वन भूमि नर्सरी खसरा नंबर 738, 739 रकबा 3.461 में अवैध रूप से कब्जा कर अवैध अतिक्रमण किया है। गांव के वन भूमि नर्सरी में अतिक्रमण हटाए जाने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर नोटिस दिया गया, वहीं वन विभाग के द्वारा भी दो बार नोटिस दिया गया, परंतु दबंग के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
वहीं ग्राम सरपंच प्रेम चंद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंचे तहसीलदार अंकित पटेल के नाम ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गिरीश सिंह, विक्रम सिंह, शाहिद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


