सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 अक्टूबर। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अम्बिकापुर के कान्फ्रेंस कक्ष में 24 अक्टूबर को महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. सि. मंजू टोप्पो के निर्देशन में एक दिवसीय विशेषज्ञ व्याख्यान व विचार मंथन का कार्यक्रम मानवता द्वारा भ्रम का पतन विषयन्तर्गत सम्पन्न किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एच. एस. त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला व सत्र न्यायालय, अंबिकापुर रहे। मुख्य वक्ता द्वारा उक्त विषय पर सारगर्भित व सुस्पष्ट उदाहरण सहित शानदार वक्तव्य देते हुए विषय-वस्तु वर्णित किया गया। श्री त्रिपाठी द्वारा अपने व्यक्त पश्चात विषय-वस्तु के सन्दर्भ में अनेक जिज्ञासा तथा प्रश्नों का समाधान सरल व रोचक तरीके से करके विषय पर विचार मंथन किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन आलोक चक्रवर्ती, सहा. प्राध्यापक, गणित जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रज्ञा सिंह, सहा. प्राध्यापक, अंगेजी द्वारा किया गया।
इस क्रार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्पूर्ण शैक्षिक स्टाफ की उपस्थिति रही।


