सरगुजा

घुनघुट्टा नदी तट पर छठ पूजा के लिए घाट तैयार
23-Oct-2025 9:13 PM
घुनघुट्टा नदी तट पर छठ पूजा के लिए घाट तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 अक्टूबर। घुनघुट्टा नदी तट पर सरगुजा जिले के सबसे बड़े छठ घाट  छठ पूजा  के लिए तैयार हो गया है। प्रतिवर्ष की भांति घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति के द्वारा यहाँ पर छठ पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। घुनघुट्टा नदी के घाट पर छठव्रतियों के  सेवार्थ गठित यह समिति 20 वर्षों से काम कर रही है।  छठ पूजा की तैयारियों के लिए समिति के सदस्य दशहरा के तुरंत बाद से ही जुट गए थे।

 समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि इस वर्ष अधिक बारिश के कारण घाट में कटाव ज्यादा था लेकिन समिति के सदस्यों ने दिनरात एक कर घाट को समतल कर लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए घाट के दायरे को बढ़ाकर छठव्रतियों के लिए घाट बंधन हेतु 2000 खंड नदी के दोनों पाट पर बनाये गए हैं। घाट पर रोशनी के साथ ही चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है।

घुनघुट्टा श्याम समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि यातायात को सुव्यवस्थित रखने के लिए समिति के वालिंटियर पुलिस के साथ तालमेल बनाकर काम करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि नदी के पुल के दोनों ओर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन दोनों स्थानों में हजारो वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि छठ स्थल पर जगराता की व्यवस्था की गई है। इस दौरान समिति के सदस्य प्रेम कुशवाहा, संजू कश्यप, नारद गुप्ता, उत्तम राजवाड़े, मनोज कश्यप, शशि पांडे, गीता प्रसाद, सत्येंद्र कुशवाहा, प्रकाश, संदीप, नीरज, सुरेश, वितिश, तेजराज (बंटी), अभय, राज, मुकेश, शुभम, राकेश, आदर्श, पिंटू, आशीष, मोनू, राकेश, आशु, गणेश, पंकज आदि सक्रिय रहे ।

घाट के टोकन का वितरण प्रारंभ

घुनघुट्टा नदी के तट पर छठ पूजा की व्यवस्थापक घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति ने वहाँ बने 2000 छठ घाट खंडों का टोकन वितरण प्रारंभ कर दिया है। छठव्रती घाटों का यह टोकन समिति के ग्राम करजी-सोहगा स्थित कार्यालय के अतिरिक्त समिति के संरक्षक श्री राकेश गुप्ता के महामाया रोड स्थित आवास से भी प्राप्त कर सकते हैं।  टोकन प्राप्त के लिए मोबाईल नंबर 9425254128, 9977826026, 8319584590, 9926844540, 9340073691 एवं 7999705272 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट