सरगुजा

राष्ट्रीय साहसिक शिविर में मुस्कान सिंह का चयन
23-Oct-2025 8:34 PM
राष्ट्रीय साहसिक शिविर में मुस्कान सिंह का चयन

अंबिकापुर,23 अक्टूबर। शासकीय पॉलीटेक्निक, अंबिकापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की स्वयंसेविका मुस्कान सिंह का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर में हुआ है, जो 24 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित किया जाएगा। मुस्कान सिंह छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ स्वामी तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई की प्रतिभागी के रूप में करेंगी। इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर में पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग जैसी विविध साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य आर. जे. पांडेय ने मुस्कान सिंह के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सफलता की शुभकामनाएँ दी है। कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार बघेल ने कहा कि मुस्कान का यह चयन अन्य स्वयंसेवकों को एनएसएस की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित करेगा।


अन्य पोस्ट