सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 अक्टूबर। अंबिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह तुलसी चौक में एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग श्वास और अन्य बीमारियों से परेशान था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, तुलसी चौक के पास किराए के मकान में रह रहे दुर्गा प्रसाद पटेल (85) ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे खुद पर पेट्रोल उड़ेला और माचिस से आग लगा ली। उनकी चीख सुनकर नीचे रहने वाले मकान मालिक मौके पर पहुंचे और जल रहे दुर्गा प्रसाद पर पानी डालकर आग बुझाई।
हालांकि, कुछ देर में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर दुर्गा प्रसाद पटेल के बेटे अजय पटेल और बहू घर पहुंचे। अजय पटेल निजी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी नर्सिंग का काम करती है।
अजय पटेल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे दोनों पति-पत्नी काम पर चले गए थे। घर में उनके पिता दुर्गा प्रसाद पटेल अकेले थे, इसी बीच उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उनकी मौत हो गई।


