सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 अक्टूबर। प्रकाश का पर्व दीपावली सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर चारों तरफ उत्साह है। रविवार को दिवाली की खरीदारी लोगों ने की। त्योहार की तैयारी को लेकर बाजार में चहल-पहल रही। रंग-बिरंगे झालरों से लेकर अन्य सजावटी सामानों की खरीदारी जोरों पर की गई। इसके अलावा अपने घरों को जगमग करने के लिए मिट्टी के दीये भी लोगों ने खरीदे। लोगों ने दीपावली के शुभ अवसर पर पूजा करने के लिए भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी खरीदीं।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिवाली की खरीदारी करते नजर आए। लोगों ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने-अपने घरों को आकर्षक ढंग से सजाया है। घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई पिछले कई दिनों से चल रही थी, ताकि लोग दीपावली के शुभ अवसर पर पूजा-अर्चना कर सकें। दीपावली के एक दिन पूर्व लोग बाजार में मिट्टी के दीये, बत्ती, घरों के सजावट के सामान, पूजन सामग्री खरीदते नजर आए। खरीदारी का सिलसिला सोमवार की शाम तक चलेगा। शाम को शुभ मुहूर्त में लोग भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीयों का विशेष महत्व होता है। लोग कितने भी आकर्षक तरीके से लाइटिंग से अपने घरों को जगमग कर लें पर मिट्टी के दीपक घरों में नहीं जले तो दीपावली का पर्व अधूरा रह जाता है, इसलिए मिट्टी के दीपक की खरीदारी पिछले चार दिनों से की जा रही है। लोगों ने बाजार में मिट्टी के दीयों की जमकर खरीददारी की, इससे कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।
फूटेंगे करोड़ों के पटाखे
दीपावली के शुभ अवसर पर जोरदार आतिशबाजी की जाती है। इसे लेकर शहर के पीजी कॉलेज कॉलेज मैदान में लगभग 200 से ज्यादा पटाखें दुकानें लगाईं गई है। सोमवार को दिवाली के अवसर पर करोड़ों के पटाखे फूटेंगे। पटाखा व्यवसायी पिछले तीन-चार दिनों से अपनी दुकानें सजाने में लगे हुए थे। महंगाई की मार पटाखों पर भी पड़ी है।
बास्केटबॉल ग्राउंड में खिलाडिय़ों ने बनाई रंगोली
गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में दिवाली से पूर्व ग्राउण्ड को फूलों और रंगोली से सजाया गया। दीपावली के अवसर पर ग्राउण्ड में पूजा-अर्चना कर खिलाड़ी दीप प्रज्जवलित करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।
स्वदेशी प्रोडक्ट की बढ़ी मांग
दिवाली के लिए इस बार एक सप्ताह पूर्व से ही बाजार सजावटी सामान की खरीदारी के लिए सज चुके हैं। इस बार चीन निर्मित माल काफी कम है और महंगा होने के बावजूद स्वदेशी प्रोडक्ट की मांग है। सजावटी सामान के कारोबारियों का कहना है कि लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत होने के चलते इस बार चाइनीज सामान बाजार से लगभग पूरी तरह नदारद है। सजावटी सामान में केवल मेक इन इंडिया प्रोडक्ट की उपलब्धता है। महंगा होने के बावजूद लोग स्वदेशी की ही मांग कर रहे हैं।


