सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 अक्टूबर। ग्राम चठिरमा में नवीन न्यायालय भवन निर्माण के लिए कलेक्टर सरगुजा द्वारा 14 अक्टूबर को पारित आदेश का अंबिकापुर के अधिवक्ताओं ने विरोध किया है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर आदेश को निरस्त करने की मांग उठाई।
अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अंबिकापुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि न्यायालय का नया भवन गांधी चौक स्थित वर्तमान जिला न्यायालय परिसर में ही निर्मित किया जाए। उन्होंने घोषणा की कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया है कि 17 अक्टूबर से अधिवक्ता न्यायालयीन कार्यों से विरत रहेंगे। संघ की ओर से अधीनस्थ सभी न्यायालयों को अवगत कराया गया है कि अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में किसी प्रकरण में वारंट जारी करने, एकपक्षीय कार्यवाही करने या अदम पैरवी के आधार पर प्रकरण निरस्त करने जैसी कार्रवाई न की जाए। हालांकि, जमानत संबंधी आवेदन और उसकी सुनवाई की प्रक्रिया हड़ताल से मुक्त रहेगी।


