सरगुजा

बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
18-Oct-2025 9:50 AM
बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 17 अक्टूबर। थाना सीतापुर पुलिस ने गला घोंटकर बड़े भाई की हत्या के मामले में आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल चार्जर केबल भी बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमोस लकड़ा (22) निवासी खड़ादोरना, थाना सीतापुर की हत्या 14 अक्टूबर की रात उसके घर में हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच की। मृतक के गले पर दबाव के निशान पाए गए, जिसके आधार पर मामला हत्या का पाया गया और थाना सीतापुर में अपराध दर्ज किया गया।

जांच के दौरान मृतक का छोटा भाई निलेश लकड़ा संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक अक्सर अपनी दिवंगत मां के बारे में अपशब्द कहता था। घटना वाले दिन भी विवाद होने पर निलेश ने आवेश में आकर चार्जर केबल से गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी की निशानदेही पर चार्जर केबल जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।


अन्य पोस्ट