सरगुजा
संभाग स्तरीय कार्यक्रम में जुटेंगे हजारों, बाबा कार्तिक उरांव चौक का होगा भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 अक्टूबर। बाबा कार्तिक उरांव जन्म शताब्दी समारोह आयोजन समिति द्वारा जनजातीय महापुरुष बाबा कार्तिक उरांव का जन्म शताब्दी समारोह 29 अक्टूबर को मनाने की योजना बनाने के लिए उरांव सामाजिक भवन, पटेलपारा में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और जन्म शताब्दी समारोह को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव हमारे समाज की आत्मा हैं, उनके आदर्श आज भी मार्गदर्शक प्रकाश की तरह हमारे सामने हैं। उनके जयंती पर संभाग स्तरीय बड़ा जनजातीय सम्मेलन करना है।
डॉ. आज़ाद भगत ने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाना होगा। उन्होंने समारोह की तैयारियों में अभी से कमर कस कर लगने का आह्वाहन किया।
बैठक में प्रमुख रूप से मानकेश्वर राम बैगा, इन्दर भगत, जगना राम प्रधान, बिहारी लाल उरांव, देवनारायण भगत, निशिकांत भगत,दिलीप एक्का, उमाशंकर भगत, बालमुनी प्रधान, पुष्पा प्रधान, श्रीराम भगत, सतीश भगत, सचिन कुमार भगत, सागर कुमार, विवेक राम भगत, अखिलेश कुजूर, शिवकुमार भगत, सुरेन्द्र भगत, टेकराम, सुरेन्द्र कुमार, सुनीता, कमला, विवेक राम भगत,बबीता कुजूर, कांति भगत, सिलो भगत, शांति भगत, रंजीत भगत, सुमन भगत, अमित तिर्की, आयुषी, साक्षी तिर्की, कोमल तिर्की, संदीप कुमार भगत, अजीत मिंज ,मुन्नी भगत, बिलयंती भगत, लक्ष्मी भगत, ममता भगत, कलावती, धर्मेश भगत, पूजा भगत, राजेंद्र भगत, बालचंद, चंद्रमौली भगत, आनंद लकड़ा, परमेश्वर भगत,अमर जीवन, अंकुश भगत, बलजेंद्र भगत सहित समाज के बड़ी संख्या में माता-पिता, सियान-सज्जन, युवा व महिला वर्ग उपस्थित रहे।


