सरगुजा
लखनपुर, 15 अक्टूबर। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम जजगा में बिजली के तार की चपेट में आने से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ठेका कर्मी तुलेश्वर ठाकुर (30 वर्ष), सफीर एक्का और सतनारायण सिंह 33000 केवी लाइन पर मेंटेनेंस कार्य कर रहे थे। इस दौरान उदयपुर सलका के 132 केवी स्टेशन फीडर से जुड़े विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से तीनों घायल हो गए। उन्हें पहले लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ तुलेश्वर ठाकुर को मृत घोषित किया गया। परिजनों की मांग पर उन्हें अंबिकापुर ले जाया गया, जहाँ पुन: परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया।
विद्युत विभाग के अनुसार आगामी दीपावली और छठ त्योहार को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में 33/11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इस संबंध में विभाग ने विज्ञापन जारी किया था।सूत्रों का कहना है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। हालाँकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लखनपुर के जेई सचिन कुजूर से पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।


