सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में एक सप्लाईकर्ता को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन और 700 ग्राम गांजा जब्त किए गए थे।
पुलिस के अनुसार, 11 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर घुटरापारा नहर मेड़ रोड से आरोपी विकम गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 700 ग्राम गांजा सहित कुल 2.24 लाख रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि यह सामान मनोज सोनी नामक सप्लाईकर्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
पुलिस ने विकम गढ़वाल की निशानदेही पर मनोज सोनी (निवासी खैरबार रोड, अंबिकापुर) को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने आरोप स्वीकार किया। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 20, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।


