सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सरगुजा पुलिस ने श्री साईं बाबा स्कूल सरगवां और स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय धौरपुर में साइबर एवं महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, साइबर सेल पुलिस टीम, थाना धौरपुर पुलिस एवं साइबर वालेंटियर्स ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, ओटीपी साझा करने के खतरे, डिजिटल फ्रॉड, एटीएम बदलकर ठगी, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचाव की जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1930 (साइबर अपराध), 1098 (बच्चे), 181 (महिला), 112 (आपातकालीन सेवा) के बारे में बताया गया।
एएसपी ढिल्लों ने कहा कि साइबर सुरक्षा केवल तकनीक नहीं बल्कि सजगता और जिम्मेदारी का विषय है। उन्होंने म्यूल अकाउंट, फर्जी कॉल और लालच में आकर बैंक खाता/एटीएम साझा करने के खतरों के प्रति भी आगाह किया।
साइबर एक्सपर्ट अनुज जायसवाल और वीरेंद्र पैकरा ने अपराध रोकथाम पर जानकारी दी, जबकि साइबर वालेंटियर विक्की गुप्ता और अतुल गुप्ता ने *अभिव्यक्ति ऐप* के उपयोग और महिला सुरक्षा पर प्रकाश डाला।


