सरगुजा
शहर में सडक़ों का निर्माण शुरू, जनता को मिलेगी राहत-महापौर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 अक्टूबर। नगर निगम जोन क्रमांक-3 में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ों, सीसी रोड, नाली निर्माण और पेवर ब्लॉक सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में महापौर मंजूषा भगत, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी, पीडब्ल्यूडी प्रभारी मनीष सिंह, भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व सभापति ललन प्रताप सिंह और त्रिलोक कपूर कुशवाहा उपस्थित रहे।
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि लंबी बरसात के बाद अब निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जोन क्रमांक-3 के दस वार्डों में यह कार्य प्रारंभ हुआ है और आगामी दिनों में अन्य जोनों में भी काम शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम चरण में लगभग 15 करोड़ रुपये के कार्यों के साथ 11.59 करोड़ रुपये की लागत से महामाया कॉरिडोर का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि बरसात के दौरान काम न होने को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं।
नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विकास कार्य हैं और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है।
कार्यक्रम को ललन प्रताप सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। संचालन मनीष सिंह ने और आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री विनोद हर्ष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्षद, नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर ने मांगी माफी
हाल ही में दिवाली के समय ठेला-गुमटी व्यवसाइयों को हटाए जाने की कार्रवाई को लेकर महापौर मंजूषा भगत ने मीडिया के सामने माफी मांगी और कहा कि जल्द ही इन व्यवसाइयों को व्यवस्थित किया जाएगा।


