सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा कॉलेजों और स्कूलों में साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित साइबर वॉलंटियर एवं पुलिस मितान अतुल गुप्ता ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग लिंक, ओटीपी शेयरिंग, लोन एप्स, गेमिंग और बेटिंग साइट्स, हनी ट्रैप तथा फर्जी कॉल्स के माध्यम से ठगी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या साइबर अपराध की शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, पोर्टल www.cybercrime.gov.in] (http://www.cybercrime.gov.in) या संचार साथी पोर्टल [www.sancharsaathi.gov.in](http://www.sancharsaathi.gov.in) पर दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 181, डायल 112 और अभिव्यक्ति मोबाइल एप की जानकारी भी दी गई।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया की चुनौतियों की जानकारी मिलती है और वे सतर्क नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।
कार्यक्रम में महिला थाना अंबिकापुर से महिला आरक्षक सविता मरावी और लोरेता एक्का ने छात्राओं को महिलाओं से संबंधित साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन उत्पीडऩ, ब्लैकमेलिंग और फर्जी प्रोफाइल से जुड़े मामलों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपत्तिजनक ऑनलाइन घटना की रिपोर्ट करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।
विद्यार्थियों को केस स्टडी और उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध संदेश, लिंक या कॉल को तुरंत रिपोर्ट करें और अजनबी व्यक्ति को ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं और अपने परिवार को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे और समाज में जागरूकता फैलाएँगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यो.) रानी रजक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सीमा बंजारे, शिक्षण स्टाफ—मिथलेश कुमार गुर्जर, उर्मिला यादव, सुप्रिया सिंह, सविता यादव, पूजा रानी, ज्योत्सना राजभर, अर्चना सोनवानी, गोल्डन सिंह, अजीत सिंह परिहार, नितेश कुमार यादव, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस स्वयंसेवक तथा साइबर वॉलंटियर टीम से विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी और अनमोल बारी मौजूद थे।


