सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,11अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के खराब सडक़ों के कारण उड़ रहे धूल को लेकर सोनी समाज के अध्यक्ष व समाज सेवी ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर सडक़ पर पानी छिडक़ाव की मांग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की स्थिति बेहद जर्जर स्थिति में है। खराब सडक़ों के कारण सडक़ से उठ रहे धूल के गुब्बार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सडक़ से उड़ रहे धूल के कारण लोगों को सांस लेने में भी भारी परेशानी हो रही है। धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, वहीं धूल से दुकानदार भी काफी परेशान है। सडक़ पर उडऩे वाली धूल दुकानों में घुसने से व्यापारियों के सामान भी खराब हो रहे हैं।
सडक़ पर उड़ रहे धूल के रोकथाम के लिए सोनी समाज के अध्यक्ष व समाज सेवी सुरेश सोनी ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह को ज्ञापन सौंप नगर में मुख्य सडक़ पर पानी छिडक़ाव की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में दीपावली का त्यौहार आ रहा है ऐसे में नगरवासी अपने घरों का साफ सफाई में जुटे हुए हैं परंतु सडक़ों पर उड़ रहे धूल के कारण स्थिति जस की तस हो जा रहा है। दुकानदार त्यौहारी सीजन के मद्देनजर अपने-अपने दुकानों में त्यौहारी सीजन का समान लाकर रखे हुए हैं वह भी धूल के कारण खराब हो जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि सडक़ निर्माण होने तक नगर में मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से पानी का छिडक़ाव किया जाए, जिससे दुकानदारों सहित राहगीरों को भी धूल के इस समस्या से निजात मिल सके।—


