सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,11 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर लखनपुर खंड के पटकुरा मंडल में पथ संचलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पटकुरा मंडल के बिना ग्राम पंचायत बुनिया में विजयदशमी उत्सव के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यालय जिला सहसंचालक देवनारायण यादव ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह समय केवल बधाई देने का नहीं है, बल्कि संघ कार्य को और अधिक गति देने का समय है। सभी स्वयंसेवक अधिक से अधिक समय संघ कार्य को दें ताकि समाज में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत किया जा सके।
पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में पारंपरिक गणवेश में भाग लिया। उनके कदमों की ताल से वातावरण में राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। ग्राम पंचायत की गलियों से गुजरते हुए स्वयंसेवकों ने सामाजिक एकता और संगठन की शक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर खंड कारवाह यतेन्द्र पांडे, विस्तारक यशराज सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप राजवाड़े, राकेश यादव, अजय सोनी, बृजलाल साहू, राजा यादव, पारस राजवाड़े,, नीरज राजवाड़े और कुलेश्वर राजवाड़े, भोला यादव, सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन के दौरान गांव में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी स्वयंसेवकों का स्वागत कर उनके प्रयासों की सराहना की।


