सरगुजा
एआईसीसी ने राजेश ठाकुर को बनाया पर्यवेक्षक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 अक्टूबर। कांग्रेस के संगठनात्मक नियुक्तियों में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार से सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की जाएगी। इस रायशुमारी के लिए आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड राज्य कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू, भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन मंत्री अमरजीत चावला शामिल हैं।
सरगुजा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त यह टीम 11 से 14 अक्टूबर तक जिला संगठन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का दौरा कर रायशुमारी करेगी। 11 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता के उपरांत समस्त जिला संगठन के साथ ही साथ ब्लॉक अध्यक्षों और स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सामुहिक बैठक होगी। इसके उपरांत आईसीसी की यह टीम वन टू वन मुलाकात कर रायशुमारी करेगी। सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के इच्छुक उम्मीदवारों से भी वन टू वन मुलाकात होगी। 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक टीम ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का दौरा कर रायशुमारी करेगी।
नये अध्यक्ष के लिए
गहन चर्चा पर बल
कांग्रेस ने संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 संगठन को मजबूत बनाने के लिए निर्धारित किया है। मौजूदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी इस मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी रहा है।बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने समय से पूर्व मंडल अध्यक्ष और उनकी कमेटियों के गठन के साथ ही सेक्टर प्रभारी और बीएलए की नियुक्ति कर दी। सरगुजा जिले के सभी मतदान केंद्रों में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने बीएलए की नियुक्ति के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रपत्र में उनकी नियुक्ति को अधिकृत भी किया है। ऐसे ही बूथ लेबल कार्यकर्ताओं को भी रायशुमारी में शामिल कर कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष जी नियुक्ति का लक्ष्य रखा है।
आईसीसी की टीम अपने चार दिन के दौरे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने के साथ ही साथ जिला संगठन, मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ, ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक की कार्यकरणी, मंडल अध्यक्ष, बीएलए सभी से रायशुमारी करेगी। पार्टी के अंदर की राय जानने के साथ ही साथ स्थानीय मीडिया और सामाजिक संगठनों से भी चर्चा कर उनकी राय ली जायेगी। इसके उपरांत नये जिलाध्यक्ष के लिए टीम अपनी अनुशंसा को पार्टी नेतृत्व को देगी।


