सरगुजा
आईटीआई अंबिकापुर में रक्तदान शिविर
10-Oct-2025 11:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 अक्टूबर। शासकीय आईटीआई अंबिकापुर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्रशिक्षणार्थी छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य सी.एस. पैकरा एवं अधीक्षक शैलेन्द्र सिन्हा ने विद्यार्थियों को समाजसेवा के इस कार्य में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। छात्रावास अधीक्षिका सुश्री गुनीता राणा ने छात्राओं को भी रक्तदान के माध्यम से सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर कार्य प्रभारी राजपति मेहता,जयसंत कुशवाहा, दिलीप बरेठ,शब्बीर आलम सहित अन्य प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर के माध्यम से संस्थान में सेवा, सहयोग एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


