सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 9 अक्टूबर। थाना लखनपुर पुलिस ने चिटफंड प्रकरण में दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन व्यक्तियों ने ग्रामीणों से निवेश के नाम पर लाखों रुपये लेकर कंपनी बंद कर दी थी।
मामले की शुरुआत उस समय हुई, जब प्रार्थिया फुलेश्वरी बुनकर, निवासी मदगुरी (थाना कोरंधा, जिला बलरामपुर) ने 28 जुलाई 2023 को थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, वर्ष 2011 में मेगा मोल्ड इंडिया लिमिटेड के संचालक अनुकूल मैती, कनिका मैती और स्वप्न राय, सभी निवासी कोलकाता, ने निवेश पर दुगुना मुनाफा देने का प्रलोभन दिया और अम्बिकापुर के केदारपुर में कार्यालय खोला था।
इन कंपनियों के माध्यम से लखनपुर और आसपास के क्षेत्रों में एजेंटों की नियुक्ति कर ग्रामीणों से धन एकत्र किया गया। प्रार्थिया ने बताया कि उन्होंने 15 फरवरी 2011 को अम्बिकापुर कार्यालय में 5 लाख जमा किए थे और पावती प्रमाणपत्र प्राप्त किया था। कुछ महीनों बाद कंपनी बंद हो गई और निवेशकों को धन वापस नहीं मिला।
मामले में थाना लखनपुर में धारा 420, 34 भा.द.वि., छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 10 तथा इनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 की धारा 4, 5, 6 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने प्रार्थिया और गवाहों के बयान दर्ज कर साक्ष्य जब्त किए। इसके बाद आरोपियों के कोलकाता में होने की पुष्टि पर अनुमति प्राप्त कर टीम ने दबिश दी। वहां से दो आरोपियों कनिका मैती कोलकाता, स्वप्न राय पश्चिम बंगाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
दोनों आरोपियों से पूछताछ में ठगी की घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई है। मुख्य आरोपी अनुकूल मैती का निधन वर्ष 2020 में हो चुका है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है और मामले की आगे की जांच जारी है।


