सरगुजा

14 घरों में चोरी में शामिल दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
09-Oct-2025 8:49 PM
14 घरों में चोरी में शामिल दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 अक्टूबर। थाना गांधीनगर क्षेत्र के सुभाषनगर में 14 घरों में चोरी करने के मामले में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल गया था।

पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल अन्य आरोपी की तलाश कर पकडक़र पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक सोनवानी गांधीनगर छठ तालाब के पास थाना गांधीनगर का होना बताया।

 आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अक्षय पटेल के साथ मिलकर मोटरसायकल से मौक़े पर जाकर चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया, एवं चोरी के सामान को पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अक्षय पटेल द्वारा ले जाना बताया गया जो पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है।

 आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में धारा 238, 3(5) बीएनएस जोडक़र आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट