सरगुजा

कांग्रेस ने शहर के 2 वार्डों में घर-घर जाकर वोट चोर-गद्दी छोड़ के प्रपत्र को भरवा लोगों से हस्ताक्षर करवाए
09-Oct-2025 8:48 PM
कांग्रेस ने शहर के 2 वार्डों में घर-घर जाकर वोट चोर-गद्दी छोड़ के प्रपत्र को भरवा लोगों से हस्ताक्षर करवाए

50 हजार से अधिक फार्म को भरवाने का है लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,9 अक्टूबर। सात अगस्त को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी पर किये गये खुलासे के बाद आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नाम से चरणबद्ध आन्दोलन की शुरुआत 14 अगस्त को मशाल रैली के रुप में की थी। इसी चरणबद्ध आन्दोलन के तहत कांग्रेस पूरे देश में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर हस्ताक्षर अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत मंगलवार को अम्बिकापुर शहर में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव एवं आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग के नेतृत्व में कांग्रेस ने शहर के 2 वार्डो में घर-घर जाकर वोट चोर-गद्दी छोड़ के प्रपत्र को भरवाकर लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त किये।

मंगलवार की रात 8 बजे प्रारंभ किये गये इस अभियान के तहत मात्र 2 घंटे में विवेकानंद वार्ड एवं रामानुज वार्ड में उक्त वरीष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने नागरिकों से 500 से अधिक फार्म भरवाये। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नागरिकों के माध्यम से पूरे देश में 5 करोड हस्ताक्षरयुक्त फार्म भरकर चुनाव आयोग को भेजा जा रहा है। इस प्रपत्र पर वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने से लेकर वोटर लिस्ट में गलत ढंग से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद गलत तरीके से बने वोटर लिस्ट को सुधारने की मांग को लोकतांत्रिक तरीके से रखकर वोट चोरी रोकना है। ऐसा नहीं होने पर लोकतंत्र का मूल आधार ही समाप्त हो जायेगा।

एआईसीसी सचिव जरीता लैतफलांग ने कहा कि इस देश में नागरिकों का वोट चोरी हो रहा है, उनकी पहचान मिटाई जा रही है, उनके अस्तित्व पर खतरा है, उनका हक मारा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुंन खडग़े एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हम इस अन्याय के खिलफ देश के अंतिम नागरिक के हक के लिये लड रहे हैं। वोट चोर-गद्दी छोड अभियान के तहत विगत 2 दिनों में अकेले अम्बिकापुर में 3000 से अधिक फार्म भरे गये हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिले के 10 सांगठनिक ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के द्वारा इन फार्मो को भरवाया जा रहा है और बड़ी संख्या में नागरिक स्वेच्छा से सामने आकर इस फार्म को भर रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने कहा कि वोट चोर-गद्दी छोड अभियान के तहत अगामी दिनो में अकेले सरगुजा जिले से 50 हजार से अधिक फार्म को भरवाने का लक्ष्य है।

 रात 8 बजे प्रारंभ हुए इस अभियान के दौरान 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री हेमंत सिन्हा, मो0 इस्लाम, संजय विश्वकर्मा, इरफान सिद्धकी, इंद्रजीत सिंह धंजल, रशीद अहमद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अनूप मेहता, जमील खान, चंद्रप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, निक्की खान, विष्णु सिंहदेव, शुभम जायसवाल,अविनाश कुमार, विकास शर्मा, हमीदा बेगम,साधना कश्यप,मोमिना खातून, शकीला, अमित सिंह, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट