सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 अक्टूबर। सरगुजा में एनव्ही ग्रुप नामक कंपनी द्वारा वाहन फाइनेंस के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है।
ठगी के शिकार लोगों ने लगभग 43 लाख रुपये की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यह राशि और बढ़ सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, विष्णु राम प्रजापति और निकुंज गुप्ता द्वारा एनव्ही ग्रुप का संचालन किया जा रहा था। कंपनी का कार्यालय अंबेडकर चौक, अंबिकापुर में स्थित था।
आरोप है कि कंपनी संचालकों ने लोगों से कहा था कि वे कंपनी के माध्यम से वाहन फाइनेंस करा सकते हैं और यदि ग्राहक फाइनेंस राशि का आधा हिस्सा कंपनी में जमा करेंगे, तो कंपनी उनकी ईएमआई भरेगी। साथ ही कुछ माह तक जमा रकम पर दो प्रतिशत मासिक ब्याज देने की भी बात कही गई थी।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इसी योजना के तहत वाहन फाइनेंस कराया और राशि कंपनी में जमा की, लेकिन कंपनी ने वादे के अनुसार ईएमआई का भुगतान नहीं किया।
गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ताओं में संजय एक्का ने 14 लाख 20 हजार रुपये, राजू कुमार ने 5 लाख रुपये, सुनील बघेल ने 6 लाख 20 हजार रुपये, कमलेश भगत ने 1 लाख रुपये, आलोक सिंह ने 8 लाख 65 हजार रुपये, अशोक कुमार ने 5 लाख 90 हजार रुपये और कौशल कृष्ण यादव ने 2 लाख रुपये कंपनी में जमा किए थे।
पुलिस ने जांच के बाद एनव्ही ग्रुप के संचालक विष्णु राम प्रजापति और निकुंज गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


